बेंगलुरुः बेंगलुरु में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बुधवार को रैपिडो (Rapido) बाइक चलाक ने एक मॉडल के साथ घिनौनी हरकत की जब वह उसकी बाइक ट्रैक्सी पर बैठी थी। जिसके बाद बाइक टैक्सी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म रैपिडो चालक के खिलाफ मॉडल ने पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। 21 वर्षीय पीड़िता जो एक डबिंग कलाकार भी है। अपनी शिकायत में मॉडल ने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार को शहर की हेन्नूर पुलिस में मंजूनाथ तिप्पेस्वामी के रूप में पहचाने गए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें..Shraddha Murder Case: कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट को दी मंजूरी, अब खोलेगा कत्ल के राज
उसने अपनी शिकायत में मंच का नाम भी लिया है। पीड़िता ने बताया कि जक्कुर से बाबूसाबपाल्या तक रात करीब 10.30 बजे काम के बाद घर पहुंचने के लिए उसने रैपिडो पर रजिस्ट्रेशन नंबर KL51 H 5965 की Rapido बाइक बुक की थी। उसने कहा कि जब वह बाइक पर बैठी तो आरोपी ने उसका फोन बंद होने की बात कहकर ओटीपी नम्बर नहीं लिया और गाइड करने के लिए कहा।
पुलिस ने कहा कि जब पीड़िता ने निर्देश देना शुरू किया तो आरोपी ने उसे पीछे से छूना शुरू कर दिया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उसके गुप्तांगों को छुआ और परेशान किया। पुलिस ने कहा कि यौन उत्पीड़न के लिए आईपीसी की धारा 354 (ए) के तहत शिकायत दर्ज की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)