देश क्राइम

Bengaluru cafe blast: NIA करेगी बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट की जांच, नौ लोग हुए थे घायल

B’luru Cafe Blast Accused Visual Traced
Bengaluru cafe blast, बेंगलुरूः कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने यह भी पुष्टि की है कि एनआईए इस मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है। एनआईए के अधिकारी राज्य पुलिस के साथ समन्वय बनाकर पूरे मामले की जांच करेंगे।

बीजेपी ने की थी NIA जांच की मांग

सूत्रों ने आगे कहा कि अब तक की जांच के दस्तावेज और निष्कर्ष राज्य पुलिस की विशेष शाखा सीसीबी को मंगलवार तक सौंप दिए जाएंगे। एनआईए, रॉ और एनएसजी अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और सबूत एकत्र किए। रविवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि अगर जरूरत महसूस हुई तो उनकी सरकार पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंप देगी। बीजेपी ने पूरे मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की थी। बीजेपी ने राज्य सरकार पर इस मामले को हल्के में लेने का आरोप लगाया था। ये भी पढ़ें..Acid Attack: ‘लव प्रपोजल’ ठुकराए जाने से भड़का प्रेमी, स्कूल में घुसकर तीन छात्राओं पर किया एसिड से हमला

1 मार्च को हुआ धमाका

वहीं, बीजेपी ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि यह धमाका व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हो सकता है। यह धमाका 1 मार्च को हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धमाका करने वाले शख्स की पहचान कर ली है। इस बम धमाके में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक महिला आईसीयू में भर्ती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)