बांदाः यूपी के बांदा (Banda ) जिले में सत्ताधारियों की हनक और रसूख के दम पर नरैनी क्षेत्र के बरसण्डा मानपुर तीन निजी भूमि खदानों पर जमकर अवैध खनन किया जा रहा था। इसी को लेकर गुरुवार को डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल की संयुक्त टीम ने सबसे पहले मानपुर खुर्द के निजी भूमि पट्टे गाटा संख्या 190 व 191 पर छापा मारा, जहां स्वीकृत क्षेत्र के बाहर 16 हजार 404 घनमीटर बालू का अवैध खनन पाया गया। जिसके बाद संयुक्त टीम ने तीनों खदानों पर अलग-अलग करीब दो करोड़ से अधिक का जुर्माना ठोंक दिया और अनुज्ञाधारक से स्पष्टीकरण तलब किया है।
ये भी पढ़ें..Wrestler Protest: बृजभूषण को क्लीन चिट, दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो मामले में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
बता दें कि यह खदान यूपी सरकार के एक राज्यमंत्री के गुर्गे संचालित कर रहे थे। जांच टीम ने पट्टाधारक भूरेलाल पुत्र मुन्ना के खिलाफ अवैध खनन के एवज में एक करोड़ 47 लाख 63 हजार 6 सौ रुपए का जुर्माना ठोंका गया। वहीं खान निरीक्षक, तहसीलदार नरैनी और एसडीएम नरैनी की टीम ने बरसण्डा मानपुर में रामकृष्ण पुत्र बैजुवा के पट्टे पर भी छापा मारा, जहां टीम को स्वीकृत गाटा संख्या 514मि व 503 के बाहर 6330 घनमीटर अवैध बालू का खनन मिला। जिसके एवज में पट्टाधारक के खिलाफ 56 लाख 97 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका।
इस तरह Banda के बरसण्डा मानपुर में ही बलवान पुत्र रामे के पट्टे में भी टीम ने छापा मारा और 828 घनमीटर बालू का अवैध पाया। टीम ने राजस्व की क्षति के रूप में 7 लाख 45 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया है। संयुक्त टीम ने सभी खदानों में खनन व परिवहन का कार्य प्रतिबंधित करते हुए पट्टाधारकों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए हैं।
(रिपोर्ट- राम जी, बांदा)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)