
इस्लामाबादः पूरी दुनिया में आतंकवाद की सरपरस्ती के लिए कुख्यात पाकिस्तान की सेना बलूच लड़ाकों का सामना करने में मुश्किलें झेल रही है। एक सप्ताह में चार हमले करके बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना की नाक में दम कर रखा है। उधर, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बलूच लड़ाकों के हमले में मारे गए पाकिस्तानी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी सेना का हौसला बढ़ाया है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लड़ाकों के हमले लगातार जारी हैं।
We salute our brave security forces who repulsed terrorist attacks against security forces' camps in Panjgur & Naushki, Balochistan. The nation stands united behind our security forces who continue to give great sacrifices to protect us.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 3, 2022
एक सप्ताह पूर्व बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना की टुकड़ी पर हमला कर दस सैनिकों की हत्या कर दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने ली थी। इसके बाद पांच दिन पूर्व बलूचिस्तान के डेरा बुगती में दो बम धमाके किये गए गए थे। इन धमाकों की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गयी थी और आठ लोग घायल हो गए थे। तीन दिन पहले बलूच लड़ाकों ने बलूचिस्तान के जाफराबाद जिले के भीड़ भरे बाजार में ग्रेनेड फेंककर अपना आक्रोश जाहिर किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मियों सहित 17 लोग घायल हुए थे।
यह भी पढ़ेः UP Chunav: जसराना में सपा लगा चुकी है जीत की हैट्रिक तो बसपा का अभी तक नहीं खुला खाता
अब बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की मजीद ब्रिगेड ने बलूचिस्तान प्रांत में पांजगुर और नूशकी इलाके में फ्रंटियर कोर और सेना के एक ठिकाने पर भीषण हमला कर सौ से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर बलूचिस्तान के पांजगुर और नूशकी इलाकों में सेना के शिविरों पर आतंकी हमलों का सामना करने वाले सैनिकों को सलाम किया है। उन्होंने लिखा है कि देश बहादुर सैनिकों के साथ खड़ा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)