सियोलः उत्तर कोरिया ने किम जोंग उन के आदेशानुसार अपनी सबसे बड़ी अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण किया। इसकी पुष्टी करते हुए उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने बताया कि ह्वासोंग-17 (आईसीबीएम) 6,248 किलोमीटर (3,880 मील) की अधिकतम ऊंचाई पर पहुंची और उत्तर कोरिया और जापान के बीच समुद्र में गिरने से पहले उसने 67 मिनट में 1,090 किलोमीटर (680 मील) का सफर तय किया।
ये भी पढ़ें..चीनी विदेश मंत्री भारत की यात्रा के बाद नेपाल पहुंचे, अमेरिकी निवेश से चिंता
दरअसल दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं के बयान के एक दिन बाद उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया की रिपोर्ट आई है। दोनों देशों की सेनाओं ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने 2017 के बाद पहली बार लंबी दूरी की आइसीबीएम का परीक्षण किया है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि इसका लक्ष्य अमेरिका को उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति के रूप में स्वीकार करने और कठोर प्रतिबंध हटाने के लिए बाध्य करना है। प्रतिबंध से जर्जर प्योंगयांग की अर्थव्यवस्था को कोरोना महामारी ने और क्षति पहुंचाई है।
एजेंसी ने दावा किया कि परीक्षण ने वांछित तकनीकी उद्देश्यों को पूरा किया और यह साबित करता है कि आईसीबीएम प्रणाली को युद्ध की स्थिति में तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है। दक्षिण कोरियाई और जापानी सेनाओं ने भी ऐसे ही प्रक्षेपण विवरण दिए थे। उसके बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि मिसाइल 15,000 किलोमीटर (9,320 मील) तक के लक्ष्य को निशाना बना सकती है, अगर उसे एक टन से कम वजन वाले ‘वारहेड’ (मुखास्त्र) के साथ सामान्य प्रक्षेप-पथ पर दागा जाए।
अमेरिका जापना ने की निंदा
उत्तर कोरिया की ओर से किए गए इस सफल परीक्षण ने अमेरिका की टेंशन बढ़ा दी है। अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की ओर से किए गए इस परीक्षण की निंदा की है। उत्तर कोरिया की ओर से अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने के बाद अमेरिका नए प्रतिबंध लगा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)