प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

यूपी में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, गंगा में बनेगा ''डॉल्फिन व्यू प्वाइंट''

20200817069L

बलियाः यदि सब कुछ ठीक रहा तो जिले के लोगों को बाढ़ व जलजमाव की विभीषिका से काफी हद तक राहत मिल जाएगी। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से जिले में बाढ़ व पानी से बचाव के लिए सरकार से 100 करोड़ रुपये से भी अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। इसमें एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं पर काम होगा।

सरकार द्वारा स्वीकृत की गई धनराशि से विभिन्न जगहों पर स्पर, तटबंध, पक्का घाट व पुनरुद्धार के साथ ही नगर से सटे माल्देपुर में डाल्फिन व्यू प्वाइंट का भी निर्माण होना है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो इन परियोजनाओं पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। कहा कि बाढ़ व बरसात से पहले सभी परियोजनाओं को पूरा कराना ही प्राथमिकता होगी। श्री सिंह ने कहा कि जनपद में पिछले दिनों मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान इन सारी परियोजनाओं को उनके समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिस पर विचारोपरांत उन्होंने इसकी संस्तुति कर दी है। इन परियोजनाओं में अवरा ड्रेन, बहेरा ड्रेन व सीसोटार आदि ड्रेनों पर स्थित बीआरबी के स्थान पर बाक्स कलवर्ट के पुननिर्माण की मंजूरी दी गई है।

जनपद में गंगा नदी के बाएं किनारे पर स्थित बलिया बैरिया तटबंध पर निर्मित स्परों का पुनरुद्धार किया जाना है। इन पर सुरक्षात्मक कार्य भी किए जाएंगे। इसके अलावा सरयू नदी के दाएं तट पर स्थित हाहानाला तटबंध पर निर्मित स्पर के पुनरुद्धार का कार्य किया जाएगा। डूहा, कठौड़ा, रामपुर विहरा आदि तटबंध पर भी कार्य होगा। गंगा नदी के बाएं किनारे पर स्थित ग्राम समूह गोपालपुर एवं दूबेछपरा के सुरक्षार्थ बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की परियोजना को मंजूरी दी गई है। इंदरपुर थम्हनपुरा बंध के मध्य सुरक्षार्थ कार्य व रेगुलेटर निर्माण का कार्य होगा। सरयू नदी के दाएं तट पर निर्मित तुर्तीपार श्रीनगर तटबंध पर एक स्पर निर्माण कार्य की परियोजना है। इस तटबंध पर रेस्टोरेशन का कार्य एवं परक्यूपाइन के कार्य को भी मंजूरी दी गई है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि इन सारे कार्यों के अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बलिया में गंगा नदी के बाएं किनारे पर स्थित माल्देपुर में ''डॉल्फिन व्यू प्वाइंट'' के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा सती घाट पर पक्के घाट का निर्माण कार्य भी कराया जाना है। पक्के घाट का निर्माण श्रीरामपुर व उजियार घाट पर भी होगा। एक पक्के घाट के निर्माण के लिए करीब 11 करोड़ रुपये से अधिक का बजट दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो घोषणाएं की गई हैं, उनको प्राथमिकता पर पूरा कराना ही लक्ष्य है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)