पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुग्रह अनुदान के रूप में रु। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और रु। ओडिशा के बालासोर (Balasore Train Accident) में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण रेल हादसे में मुख्यमंत्री राहत कोष से गंभीर रूप से घायलों में से प्रत्येक को 50-50 हजार। देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि बालासोर ट्रेन हादसे में बिहार के यात्रियों को सहायता प्रदान करने के लिए ओडिशा सरकार, रेलवे और बालासोर जिला प्रशासन के साथ समन्वय और समन्वय के लिए चार अधिकारियों की एक टीम भेजी गई थी। रेल दुर्घटना में बिहार के मृत व्यक्तियों की पहचान कर उनके शव को बिहार वापस भेजने में परिजनों की मदद की गई। मृत व्यक्तियों की पहचान के लिए परिजनों का डीएनए सैंपलिंग करवाने में भी एम्स भुवनेश्वर एवं ओडिशा सरकार के साथ समन्वय स्थापित किया गया।
ये भी पढ़ें..केदारनाथ धाम में सबसे बड़ी धांधली! मंदिर के गर्भगृह में लगा 1.25 अरब का सोना पीतल में बदला