प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र

शिवसेना (UBT) के दो पदाधिकारी बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना में शामिल, CM ने किया स्वागत

cm-group_709_compressed

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को दो पदाधिकारी बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इन दोनों पदाधिकारियों का पार्टी में स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों पदाधिकारियों का पार्टी में सम्मान किया जाएगा। एकनाथ शिंदे ने नागपुर में पत्रकारों को बताया कि भाऊसाहेब चौधरी नासिक जिले में बेहतर तरीके से शिवसेना का काम कर रहे थे, लेकिन पार्टी में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था।

ये भी पढ़ें..Bhilwara: कुएं में लगी मोटर में उतरा करंट, दो सगे भाइयों सहित तीन की दर्दनाक मौत

इसी वजह से भाऊसाहेब चौधरी व सुनील पाटिल बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना में आज शामिल हुए हैं। भाऊसाहेब चौधरी ने कहा कि राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार स्थापित होने के बाद विकास कार्यों को गति मिली है। नासिक में विकास कार्यों को गति मिले, इसी वजह वे बालासाहेब की शिवसेना में शामिल हुए हैं।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता व राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कहा कि भाऊसाहेब चौधरी व सुनील पाटिल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया है। राऊत ने कहा कि शिवसेना को तोड़ने का काम चल रहा है और इसके लिए ब्लैकमेलिंग का सहारा लिया जा रहा है। यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)