यमुनानगर: हरियाणा में बुधवार को एक गाय की निर्ममता से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील रावत को इस मामले की सूचना मिली तो उन्होंने अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं को मौके पर देखने के लिये भेजा। जहां पर गाय मृत अवस्था में पाई गई।
पूरा मामला सरस्वती नगर की गुरु नानक कॉलोनी का है। प्रखंड संयोजक शुभम सैनी व सह संयोजक पारस रघुवंशी ने मौके पर गाय को मृत पाया और इस बात की जानकारी थाना छप्पर पुलिस प्रभारी बलराज सिंह को दी। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को पोस्टमार्टम करवाकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
यह भी पढ़ें- क्राइम रोकने और बुरी आत्माओं के भगाने के लिए कानपुर पुलिस ने किया हवन
जिला संयोजक सुनील रावत नें कहा कि हरियाणा में गौवध निषेध कानून लागू है, जिसके तहत गौहत्या करने पर हत्या का मुकदमा व सजा का प्रावधान है। फिर भी गौतस्करों व गोहत्यारों को कानून का भय नहीं दिखता। छप्पर पुलिस थाना के बलराज सिंह ने बताया कि गाय का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और अगर इसके बाद कोई शिकायत दी जाएगी तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-राजधानी में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, पकड़ा गया मुख्य आरोपी