उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Bahraich Road Accident: बस और ट्रक की जोरदार भिंड़त, तीन की मौत,कई घायल

Bahraich Road Accident
Bahraich Road Accident , बहराइचः यूपी के बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर डीएम और एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंच कर घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिये।

दोनों वाहनों के उड़ गए परखच्चे

बता दें कि देहात कोतवाली क्षेत्र में बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर धरसवा के पास ट्रक और बस में टक्कर हो गई। बताया जाता है कि चावल लदा ट्रक श्रावस्ती से बहराइच की ओर आ रहा था और बस गुजरात के राजकोट से बलरामपुर जा रही थी। धरसवा के पास आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर डीएम मोनिका रानी और एसपी प्रशांत वर्मा मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। एसपी ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है। घायलों का इलाज चल रहा है। ये भी पढ़ें..Poonch Terror Attack: पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई अंतिम विदाई

मृतक की हुई पहचान

वाहनों की भिड़ंत में बस यात्री इकौना कबीर नगर के महबूब (35), लक्ष्मणपुर हसनैया के राम राज (38) और भटनी देवरिया के ट्रक चालक पप्पू प्रसाद (40) की मौत हो गई। बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां के परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहनों को अलग करने के लिए जेसीबी बुलाई गई। इसके बाद वाहनों को अलग किया जा सका। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)