
उन्होंने एक्स पर लिखा, ’धन्यवाद बागेश्वर! भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताने के लिए बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की धर्मात्मा जनता का हृदय की गहराइयों से आभार। यह जीत मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाई है। ये भी पढ़ें..Tripura Bypolls Result 2023: उपचुनाव में दोनों सीटों पर खिला कमल,... उन्होंने आगे लिखा कि राष्ट्रवाद, जनकल्याण और सुशासन को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत बागेश्वर के सर्वांगीण विकास में एक नया अध्याय लिखेगी। मुख्यमंत्री धामी ने पार्वती दास को बधाई देते हुए कहा कि बागेश्वर विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पार्वती दास को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई। बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर लोगों को लड्डू बांटकर मुंह मीठा कराया गया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें मिठाई खिलाई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में @BJP4India की जीत मान. प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी के नेतृत्व व भाजपा की नीति के प्रति अटूट जनविश्वास का परिणाम है। प्रदेश की जनता का आभार तथा मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी, @BJP4UK नेतृत्व व प्रदेश के कार्यकर्ताओं को बधाईl
— Som Parkash ਸੋਮ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ (@SomParkashBJP) September 8, 2023