आस्था उत्तराखंड

12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, तेज हुई तैयारियां

badrinath-dhams-doors

जोशीमठः श्री बदरीनाथ धाम (Shri Badrinath Dham) के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे। कपाट खुलने को लेकर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कपाट खुलने की तैयारियों के तहत गुरुवार को जोशीमठ में प्राचीन गरुड़ छड़ी मेला संपन्न हो गया।

पूजा के बाद हुए रवाना

शुक्रवार को जोशीमठ (Joshimath) के श्री नृसिंह मंदिर स्थित माता लक्ष्मी मंदिर के प्रांगण में पूजा-अर्चना शुरू हो गई। धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल के निर्देशन में विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद भगवान नृसिंह, नव दुर्गा, वासुदेव मंदिर, राज राजेश्वरी और शंकराचार्य की पवित्र गद्दी के दर्शन किए। पूजा के बाद मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने पवित्र गद्दी के साथ सबसे पहले योग बद्री मंदिर पांडुकेश्वर के लिए रवाना हुए।

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रवींद्र भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, विवेक थपलियाल, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरूवाण, देवपूजाई समिति अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष अरुणा नेगी, आशीष ब्रह्मचारी, पूर्व बीकेटीसी सदस्य हरीश डिमरी, सुभाष डिमरी, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रकाश भंडारी, मठ भंडारी विनोद नंबूरी, सरजीत राणा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः-यूपी में आ रहा INDIA गठबंधन का तूफान, BJP की होगी सबसे बड़ी हार...कन्नौज में राहुल की दहाड़

केदरनाथ धाम के खुले कपाट

वहीं अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर आज से विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट इस वर्ष 10 मई (शुक्रवार) को ठीक 7 बजे जय बाबा केदारनाथ के जयघोष और सेना के ग्रेनेडियर रेजिमेंट के बैंड की भक्ति धुनों के बीच समारोह पूर्वक खोल दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)