Bade Miyan Chote Miyan: बाॅलीवुड के कलाकार अक्षय कुमार और टाइगर श्राॅफ इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये दोनों कलाकार पहली बार एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं, ऐसे में दोनों कलाकारों को एक साथ देखने के लिए उनके चाहने वाले बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां में टाइगर श्राॅफ और अक्षय कुमार का दमदार एक्शन अवतार दिखाई देने वाला है।
अब इसी बीच फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर दिया है। अब अक्षय कुमार ने फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है। जिसमें वो हाथ में बंदूक थामे हुए एक्शन मोड में दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि, उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का टीजर किस दिन जारी होगा।
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के पोस्टर की झलक दिखाई है। जिसमें दोनों कलाकारों का दमदार एक्शन अवतार दिखाई दे रहा है। पोस्टर में अक्षय कुमार ब्लैक टी शर्ट के ऊपर बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके दोनों हाथों में दो बड़ी गन है, वहीं टाइगर श्रॉफ ने अपनी मस्कुलर बॉडी को फ्लॉन्ट किया है। फिल्म के पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसमे एक्शन का डबल डोज देखने को मिलने वाला है।
लोकसभा चुनाव से पहले AAP को लगा तगड़ा झटका, यह दिग्गज भाजपा में हुआ शामिल
इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर
पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा कि, हम बड़े पर्दे पर अपना पसंदीदा काम यानी एक्शन करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी इस फिल्म का टीजर 24 जनवरी को रिलीज होगा। इसके अलावा उन्होंने फिल्म इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।AKSHAY KUMAR - TIGER SHROFF - PRITHVIRAJ: ‘BADE MIYAN CHOTE MIYAN’ FIRST POSTER IS HERE… TEASER ON 24 JAN… #BadeMiyanChoteMiyan stars #AkshayKumar, #TigerShroff and #PrithvirajSukumaran… #AliAbbasZafar directs. Produced by Pooja Entertainment and AAZ Films… #Eid2024 release… pic.twitter.com/N22bTQsRzq
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2024