Badaun Double Murder, बदायूंः यूपी के बदायूं में हुए दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद को पुलिस ने पकड़ लिया है। वह हत्या के बाद से वह फरार था। पुलिस ने देर रात जावेद को बरेली से गिरफ्तार लिया गया। जावेद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
वह घटना के बाद अपना मोबाइल बंद कर भाग निकला था। जावेद ने बरेली के सेटेलाईट बस स्टैंड पर उसने सरेंडर कर दिया। इतना ही नहीं जावेद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूं दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वायरल वीडियो में जावेद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं सीधे दिल्ली भागा और सरेंडर करने के लिए बरेली आया हूं। बड़े भाई ने किया, मैंने कुछ नहीं किया। मेरा कोई हाथ नहीं है। भाई पुलिस के हवाले कर दो।" वायरल वीडियो में लोग जावेद का पर्स निकाल रहे हैं और उनका आधार कार्ड चेक कर रहे हैं।
बता दें कि दूसरे हत्याकांड के बाद पुलिस की कई टीमें उसके पीछे लगी थीं। फिलहाल, बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस को सौंप दिया है। बदायूं पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पहले दो नाबालिग बच्चों की बेरहमी से हत्या करने मुख्य आरोपी साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। जबकि दूसरे आरोपी जावेद की पुलिस तलाश कर रही थी।
ये भी पढ़ें..UP: सगे भाइयों की हत्या करने वाला नाई पुलिस एनकाउंटर में ढेर
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड
क्राइम
टॉप न्यूज़