प्रदेश हरियाणा

शून्यकाल में सड़कों की खस्ता हालत, किसानों के मुआवजा पर घिरी सरकार

Haryana Legislative Assembly

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा में बुधवार को शून्यकाल के दौरान विधायकों ने सरकार को प्रदेश में सड़कों की खस्ताहालत, किसानों को मुआवजा प्रदान करने तथा पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने के मुद्दे पर घेरा। शून्यकाल में भाजपा व जजपा के विधायक अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते नजर आए। जजपा विधायक नैना चौटाला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में खराब पानी सप्लाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनका मन तो चाहता है कि वह पानी बोतल में भरकर सदन में ले आएं और मंत्री को दिखाएं। तब पता चलेगा कि अधिकारी किस तरह से गुमराह कर रहे हैं।

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह दक्षिण हरियाणा में सड़कों की बुरी हालत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सड़कें जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाती हैं लेकिन दक्षिण हरियाणा की सड़कें लोगों का जीवन लील रही हैं। विधायक नयनपाल रावत ने अपने हलके के 25 गांवों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया। विधायक हरविंदर कल्याण ने यमुना किनारे शामलात जमीनों के मालिकाना हक देने तथा यमुना के बहाव के कारण हो रहे भूमि कटाव को सही करने का मुद्दा उठाया।

आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई ने भी अपने हलके में किसानों को मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में फसल खराबे का 58 करोड़ के करीब बकाया है। इस दिशा में अधिकारियों को निर्देश जारी करने की जरूरत है। विधायक धर्मपाल गोंदर ने पंचायतों के अधिकारों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीडीपीओ के हस्तक्षेप को कम करके जनता के चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को अधिक अधिकार दिए जाएं। उन्हें प्रशासन के अधीन करना जनता के प्रतिनिधियों का अपमान है।

डबवाली से विधायक अमित सिहाग ने अपने हलके में नशे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नशा तस्करों के निशाने पर अब हरियाणा आ गया है। तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही हैं। गावों में नशा खुलेआम बिक रहा है। उन्होंने अपने क्षेत्र के अस्पताल को रैफरल अस्पताल का नाम देते हुए कहा कि यहां दो गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है।

जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष करते हुए सड़कों की खस्ता हालत, किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिलने जैसे कई गंभीर मुद्दे उठाए। विधायक दूड़ा राम ने भी शून्यकाल में किसानों को मुआवजा नहीं मिलने के मामले पर सरकार से जवाब मांगा।

विधायक चिरंजीव राव ने रेवाड़ी में बस अड्डे की हालत सुधारने तथा अहीर रेजीमेंट की मांग पर धरना दे रहे लोगों पर हुए लाठीचार्ज के मुद्दे पर सरकार को घेरा। इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने प्रदेश में मिट्टी कला बोर्ड का गठन करने की मांग उठाई। भाजपा विधायक मोहन लाल बड़ौली ने भी खराब सड़कों पर ठोस कार्रवाई करने की मांग सदन के समक्ष रखी।

सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने कहा कि दादरी को जिला तो बना दिया गया है लेकिन बुनियादी ढांचा आज भी विकसित नहीं हुआ है। सांगवान ने भी सड़कों के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा। कांग्रेस विधायक जयवीर वाल्मीकि ने सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने की मांग उठाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)