रांची (Ranchi): बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं लेकिन चंपई सरकार के विश्वास मत पर भाषण में वह ऐसे बोल रहे थे जैसे उन्होंने कुछ गलत नहीं किया हो। चुनौती देते हुए वे राजनीति से संन्यास लेने की बात भी कर रहे थे। कोई भी चोर चोरी करते हुए पकड़ा जाना स्वीकार नहीं करता। मरांडी मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सबसे पहले मीडिया को बरियातू स्थित 8.5 एकड़ जमीन के चौकीदार संतोष मुंडा का ऑडियो वीडियो दिखाया, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस जमीन के मालिक हेमंत सोरेन हैं। मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपना कालाधन छुपाने के लिए जमीन में पैसा लगाने का तरीका अपनाया। हेमंत सोरेन ने बरियातू में पत्थर की दीवारों से घिरी 8.5 एकड़ जमीन किसी और के नाम पर खरीदी। इसके चलते इस मामले की जांच मनी लॉन्ड्रिंग की धारा के तहत की जा रही है, अन्यथा आय से अधिक संपत्ति की धारा के तहत इसकी जांच होती।
ये भी पढ़ें..Jharkhand Assembly: हेमंत सोरेन के काम को आगे बढ़ाएंगे, बोले सीएम
उन्होंने कहा कि यह सोरेन परिवार की जमीन लूट का उदाहरण है। शिबू सोरेन परिवार ने नाम बदलकर भी जमीन खरीदी है। हेमंत सोरेन बन गये हेमंत कुमार सोरेन, शिबू सोरेन बने शिव सोरेन, दुर्गा सोरेन का नाम बदलकर दुर्गा प्रसाद सोरेन कर दिया गया। दुमका के खजुरिया में स्थित हेमंत सोरेन के विशाल बंगले की बाउंड्री के अंदर की आधी जमीन का मालिकाना हक योगेन्द्र तिवारी के नाम पर है। सोरेन परिवार के रिकॉर्ड में 108 संपत्तियों का मामला अलग है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
देश