देश

Dhanbad: बाबूलाल मरांडी ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, पीएम के मन की बात सुनी

Babulal inaugurated bjp's election office in dhanbad
धनबाद (Dhanbad): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को धनबाद पहुंचे। वे हाउसिंग कॉलोनी स्थित धनबाद लोकसभा चुनाव के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन करने आये थे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उन्होंने कार्यालय में ही धनबाद सांसद, विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक मार्च को धनबाद आ रहे हैं। इस दौरान वह सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन करने के साथ ही बरवाड़ा स्थित हवाई अड्डा पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि धनबाद और बोकारो के हर गांव, मोहल्ले और टोले से लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकें और प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकें, इसके लिए कार्यकर्ताओं को काम करना होगा। बाबूलाल ने कहा कि जनसभा में दूसरे जिलों से भी कार्यकर्ता आ रहे हैं। हमें विशेष रूप से जनजातीय समुदाय के लोगों के लिए पारंपरिक वेशभूषा और नृत्य-संगीत के साथ जनसभा स्थल तक पहुंचने की व्यवस्था करनी होगी। यह भी पढ़ेंः-Ramgarh में अनिकेत के परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष, बोले- अधिकारियों की चल रही मनमानी

'प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा होगा'

बीजेपी सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आज यहां प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी एक मार्च को धनबाद पहुंचेंगे। इस दौरान उनकी जनसभा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकें, इसकी तैयारियों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि धनबाद लोकसभा सीट सबसे सुरक्षित है। इस बार ऐतिहासिक जीत होगी। प्रधानमंत्री का 400 पार का संकल्प भी पूरा होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)