प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

आजम खान की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती

Azam Khan
Azam Khan

लखनऊः समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 74 वर्षीय आजम खान को मेदांता में आवश्यक जांचों के बाद क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबीयत अभी स्थिर एवं नियंत्रण में हैं।

मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ दिलीप दुबे की टीम आजम खान के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। रामपुर से लोकसभा सदस्य रहे आजम खान ने इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। पूर्व में आजम खां सीतापुर जेल में कोरोना पाॅजिटिव हो गये थे। जिसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा होने पर उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने गोरखपुर एम्स में ऑडिटोरियम-तंबाकू नियंत्रक केंद्र का किया...

कोरोना का असर उस समय भी उनके फेफड़ों पर ही पड़ा था। पोस्ट कोविड सिम्टम के चलते उन्हें एक बार फिर निमोनिया ने जकड़ लिया है और उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। डॉक्टरों के अनुसार हालांकि उनकी स्वास्थ्य स्थिर है, लेकिन अगले 48 घंटे बेहद क्रिटिकल हैं। पांच डॉक्टरों की टीम आजम खान की देखरेख में लगी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…