फीचर्ड मनोरंजन

पत्नी ताहिरा संग मालदीव में वेकेशन एंजाॅय कर रहे आयुष्मान खुराना ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर

ayushman_tahira_6

मुंबईः बॉलीवुड में हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ मालदीव में वेकेशन एंजाॅय कर रहे हैं। वहीं अब आयुष्मान ने इस वेकेशन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पत्नी ताहिरा के साथ नजर आ रहे हैं। अभिनेता अपने ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं। तो वहीं ताहिरा प्रिंटेड मिनी स्कर्ट में पोज देती नजर आ रही हैं।

आयुष्मान ने इस तस्वीर में अपनी पत्नी की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो से की है। आयुष्मान खुराना ताहिरा के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है-मर्लिन और मैं। सोशल मीडिया पर आयुष्मान और ताहिरा की इस तस्वीर पर फैंस के साथ -साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी जमकर प्रतिक्रिया दे रही हैं। अभिनेत्री अमृता खानविलकर, प्रज्ञा कपूर, रुचिका कपूर, अर्चना विजय पुरी, गुनीत मोंगा आदि सेलेब्स ने प्रतिक्रिया देते हुए दोनों की जमकर तारीफ की है।

यह भी पढ़ें-आईएमएफ की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री इस्तीफा दे फिर लौटेंगी हार्वर्ड...

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। उल्लेखनीय है, आयुष्मान खुराना को 16 साल की उम्र में अपनी दोस्त ताहिरा कश्यप से प्यार हो गया था। 12 साल तक लंबे रिलेशन के बाद दोनों ने साल 2008 में शादी कर ली थी। इस कपल के 2 बच्चे बेटा विराजवीर खुराना और बेटी वरुष्का हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)