प्रदेश उत्तर प्रदेश

Jhansi: आयुष्मान भारत योजना गरीब एवं असहाय लोगों के लिए संजीवनीः रविंद्र कुमार

ravindra-kumar1-min-1

झांसीः जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने एवं वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबों के लिए स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा देना और उन्हें अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। आयुष्मान भारत योजना गरीब एवं असहाय लोगों के लिए संजीवनी साबित हुई है। कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि जो लोग गंभीर बीमारियों का इलाज धन के अभाव के चलते समय से नहीं करा पा रहे थे। इस योजना के माध्यम से निश्चित ही उन गरीबों एवं असहाय लोगों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने जनपद के विकास खंडों में गोल्डन कार्ड बनाए जाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए ग्राम प्रधान कोटेदार और आशा बहुओं को संयुक्त रूप से उत्तरदायी बनाया जाए ताकि जल्द से जल्द छूटे परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मऊरानीपुर, बबीना, चिरगांव एवं गुरसरांय में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने की धीमी गति पर कहा कि इन विकास खण्डों में शीघ्र कार्य में गति लायी जाए।

ये भी पढ़ें..सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘गाॅडफादर’ का ट्रेलर आउट, बड़े भाई को...

जिलाधिकारी ने भवन एवं अन्य निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के भी गोल्डन कार्ड बनाये जाने के संबंध में उप श्रमायुक्त को निर्देश दिये। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जिस ग्राम में सबसे अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड के पात्र परिवार छूटे हुए हैं, उनको चिन्हित कर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा कैम्प लगाये जायें ताकि आयुष्मान कार्ड बनाए जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा संबंधित ग्राम प्रधानों, कोटेदार एवं आशा की जूम मीटिंग की जाये एवं निर्देशों का अनुपालन कराया जाये।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…