Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha, लखनऊः अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का अभिषेक अब ठीक एक महीने बाद है। प्रदेश की योगी सरकार 22 जनवरी 2024 को होने वाले विशाल कार्यक्रम का 'ग्रैंड रिहर्सल' करने जा रही है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री की मौजूदगी में अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर नरेंद्र मोदी, अयोध्या की सजावट की व्यवस्था बिल्कुल वैसी ही होगी जैसी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए की जाएगी। इसलिए 30 दिसंबर की तैयारियों को 22 जनवरी की ग्रैंड रिहर्सल माना जा रहा है।
30 दिसंबर को होगी Pran Pratishtha की ग्रैंड रिहर्सल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रैंड रिहर्सल की तैयारी करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और भव्य रेलवे स्टेशन समेत हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अयोध्या का दौरा किया था। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अयोध्या को उसी तरह से सजाया जाए जैसे 22 जनवरी की तैयारी की जा रही है।सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
योगी का स्पष्ट निर्देश है कि अयोध्या के चार प्रमुख मार्गों- भक्ति पथ, राम पथ, जन्मभूमि पथ और धर्म पथ को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया जाए। इस दौरान फुटपाथ को खूबसूरत फूलों के गमलों से सजाने व मुख्य मार्ग के बीच आकर्षक रेलिंग लगाने का निर्देश जारी किए है। साथ ही सभी चार प्रमुख मार्गों पर लाइटिंग एवं फसाड का कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कर लिया जाये। इसमें पीडब्लूडी, राजकीय निर्माण निगम, विकास प्राधिकरण तथा अयोध्या नगर निगम के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटक नगरी के रूप में देखा जाना चाहिए। ये भी पढ़ें..UP: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को यादगार बनाने में जोर-शोर से जुटी योगी सरकार मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री की आगामी अयोध्या यात्रा को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के भव्य रिहर्सल के रूप में आयोजित किया जाए। हाईवे से नयाघाट की ओर आने वाले धर्म पथ की सजावट भी आकर्षक होनी चाहिए और एयरपोर्ट से नयाघाट तक की सड़क को उसी तरह आकर्षक फूलों से सजाया जाना चाहिए, जैसे सुल्तानपुर रोड से एयरपोर्ट तक की फोरलेन सड़क को सजाया गया है।