अयोध्याः कार्तिक पूर्णिमा (kartik purnima) पर सोमवार को 20 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र सलिला सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई। लोगों ने सरयू की धारा में डुबकी लगाने के बाद सूर्य को अर्घ्य दिया और भगवान कार्तिकेय की पूजा कर परिवार के स्वास्थ्य की कामना की । ग्रह-नक्षत्रों के दुर्लभ संयोग के कारण इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान का विशेष महत्व है। यही कारण है कि सूर्य की पहली किरण निकलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े।
कई घाटों पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा रविवार को दोपहर से ही शुरू हो गई थी। ऐसे में रविवार को भी श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाई। रविवार को करीब 10 लाख लोगों ने सरयू स्नान किया। दो दिन पूर्णिमा होने के कारण उदया तिथि सोमवार को थी। ऐसे में सोमवार को करीब 20 लाख श्रद्धालु सरयू नदी के घाटों पर स्नान करने पहुंचे। सरयू घाट पर भी लोगों ने पूजा-अर्चना की। हालांकि सरयू स्नान का शुभ समय दोपहर 3.36 बजे तक ही माना गया, लेकिन दूर-दराज से आये श्रद्धालु देर शाम तक सरयू नदी में स्नान करते रहे।