उत्तर प्रदेश

Ayodhya: बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को भी मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

iqbal-ansari
Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (ramlala pran pratishtha) कार्यक्रम के लिए बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी (iqbal ansari) को आमंत्रित किया गया है। विहिप नेता ने उनके घर पहुंचकर उन्हें आमंत्रण पत्र दिया। दरअसल विश्व हिंदू परिषद के गजेंद्र सिंह शुक्रवार को इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंचे और उन्हें निमंत्रण पत्र दिया।

निमंत्रण मिलने के बाद अंसारी ने क्या कुछ कहा

निमंत्रण पत्र मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जरूर शामिल होंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में उन्हें भी आमंत्रित किया गया था और वे शामिल भी हुए थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या विवादों को पीछे छोड़ चुकी है और अब शहर का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी अयोध्यावासी चाहते हैं कि अयोध्या दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर बने। अब यहां देश-विदेश से लोग आने लगे हैं। वहीं 2024 में किसकी सरकार बनेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम कर रहा है। वही 2024 में केंद्र सरकार बनाएंगा। ये भी पढ़ें..Shri Ram Janmabhoomi: मंदिर निर्माण के प्रयासों के हनुमान थे ‘कल्याण’

सात दशक तक बाबरी मस्जिद के लिए लड़े अंसारी

गौरतलब है कि अयोध्या में लगभग सात दशक तक राम जन्मभूमि परिसर में बाबरी मस्जिद के दावे को लेकर निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाले हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने 2019 में देश के सुप्रीम कोर्ट द्वारा भगवान राम के पक्ष में फैसला देने के बाद खुशी जताई थी। इसके बाद उन्हें राम मंदिर का समर्थक माना जाने लगा। निमंत्रण मिलने पर इकबाल अंसारी ने कहा कि वह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जरूर शामिल होंगे। न सिर्फ भगवान राम का मंदिर बन रहा है, बल्कि अयोध्या का विकास भी किया जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)