Ayodhya: छात्रा की मौत मामले में प्रिसिंपल समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Published at 28 May, 2023 Updated at 28 May, 2023
अयोध्याः जिले के कैंट कोतवाली क्षेत्र के उसरू स्थित एक निजी स्कूल की छत से गिरकर 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी थी। छात्रा के पिता ने इस मामले में दावा किया है कि छत से गिरकर नहीं बल्कि छत से फेंके जाने की वजह से उनकी बेटी की मौत हुई है। साथ ही उन्होंने बेटी के साथ सामूहिक दुराचार का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने स्कूल के प्रधानाध्यापक और एक खेल शिक्षक समेत दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
छात्रा के पिता का यह आरोप है कि प्राचार्य ने क्लास न होने के बावजूद भी 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी को सुबह स्कूल बुलाया था। इसके बाद प्रिंसिपल ने फोन कर उन्हें बेटी के झूले से गिकर घायल होने की खबर दी थी। उन्होंने बताया कि बेटी के घायल होने की खबर पाकर वह आनन-फानन में जब स्कूल पहुंचे तो वहां पता चला कि उनकी बेटी को अस्पताल ले गये है। इसके बाद वह भागते हुए अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि उनकी बेटी बुरी तरह से घायल थी। शरीर पर कई चोट के निशान थे। जिससे यह लगता है कि झूले से गिरने पर इतनी ज्यादा चोटें नहीं आ सकती।
छात्रा के पिता का यह भी दावा है कि उनकी बेटी ने अस्पताल में उन्हें बताया कि जब वह स्कूल पहुंची, तो प्रधानाध्यापक ने उन्हें दो लोगों को सौंप दिया, जिनमें से एक शिक्षक था। फिर उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर छत से फेंक दिया। वहीं अयोध्या के पुलिस उप महानिरीक्षक जी मुनिराज के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चलता है कि चोटें झूले से नहीं बल्कि इमारत से गिरने के कारण लगी थीं। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत सदमे और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई थी।
ये भी पढ़ें..कुशीनगर में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आकर एक ही...
सीसीटीवी फुटेज हो रहा वायरल
वहीं इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है जिसमें छात्रा स्कूल की छत से गिरती हुई नजर आ रही है। वहीं कुछ देर बाद जब पुलिस और परिजन उस जगह पर पहुंचे तो वहां खून के निशान नहीं मिले। छात्रा के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि साक्ष्य मिटाने के लिए दोषियों ने उस स्थान को पूरी तरह से धुलकर साफ कर दिया।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)