Lok Sabha Elections 2024: राजद ने बेगूसराय लोकसभा सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को दे दी है। सीपीआई ने इस सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी कर दी है। इसके साथ ही कन्हैया कुमार के लिए बेगुसराय सीट की मांग कर रही कांग्रेस को लालू यादव से बड़ा झटका लगा है और कन्हैया का पत्ता साफ हो गया है।
सीपाआई ने मांगी दो सीटें
सीपीआई महासचिव डी. राजा ने शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीपीआई राज्य कमेटी की बैठक में अवधेश राय को बेगुसराय से उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि अवधेश राय होंगे बेगुसराय से उम्मीदवार होंगे। डी. राजा ने कहा कि सीपीआई की मांग दो सीटों की है लेकिन फिलहाल एक सीट देने का फैसला किया गया है। दूसरी सीट को लेकर राजद से बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि उनकी पार्टी को दूसरी सीट भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें-भूटान ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से किया सम्मानित
बेगुसराय सीट की मांग कर रही थी कांग्रेस
एक दिन पहले ही डी. राजा ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। वहां हुई बातचीत में राजद ने बेगूसराय सीट सीपीआई को देने की घोषणा की। इसके बाद सीपीआई राज्य कमेटी की बैठक में उम्मीदवार का चयन किया गया।
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार ने यहां से सीपीआई उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गये। कांग्रेस राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कन्हैया कुमार के लिए बेगुसराय सीट की मांग कर रही थी, लेकिन राजद ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)