खेल फीचर्ड

Australian Open 2022: एशले बार्टी ने रचा इतिहास, 4 दशक बाद जीता महिला एकल का खिताब

मेलर्बनः विश्व की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी ने ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतकार इतिहास रच दिया है। शनिवार को खेले गए फाइल मुकाबले में बार्टी ने अमेरिका की डेनियल कोलिन्स को हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया। बता दें एशले बार्टी 44 साल में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला बन गई हैं। रॉड लेवर एरिना में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अमेरिका की कॉलिन्स को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हरा दिया। उनसे पहले आखिरी बार 1978 में क्रिस ओ’नील ने ये खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें..आयुष्मान भारत से जुड़े रेलवे के 695 अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र, आम लोगों को भी मिलेगा फायदा

बार्टी का तीसरा खिताब

बता दें कि ऐश्ली बार्टी का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। विश्व नंबर एक ने सबसे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद बार्टी को अगले खिताब के लिए दो साल इंतजार करना पड़ा। उन्होंने पिछले साल 2021 में विंबलडन फाइनल में कैरोलिना प्लिसकोवा को हराकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम जीता था।

एक भी मैच नहीं हारी बार्टी

25 साल की एशले बार्टी का ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब उठाने का सफर बेहद रोमांचक रहा। खिताबी रेस में उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया और विजेता बनकर ही दम लिया। वहीं दूसरी ओर फाइनल की उपविजेता कोलिन्स पर अपने पांच मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की। ये फाइनल अपने आप में खास था, क्योंकि दोनों खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंची थीं।

इससे पहले बार्टी ने सेमीफाइल में अमेरिकी मैडिसन कीज को 6-1, 6-3 से हराकर 1980 के बाद से अपने घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला बनी थी। बार्टी का ये सिर्फ तीसरा ही फाइनल था, जबकि कॉलिंस तो पहली बार ही किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)