फीचर्ड दुनिया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स पर 15 मई तक लगाई रोक

Passenger flights at Chennai airport as 16 flights were delayed due to continues rain

कैनबरा: कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालात के कारण ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सभी डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट्स पर 15 मई तक रोक लगा दी है। यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। इस बैठक में भारत को चिकित्सा उपकरणों समेत अन्य सहायता दिए जाने पर भी चर्चा हुई।

बैठक के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मीडियाकर्मियों से कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यह रोक 15 मई तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि 15 मई से पहले एक बार हालात की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद ही फ्लाइट्स की बहाली पर फैसला लिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फैसले का असर सिडनी जाने वाली सीधी उड़ानों पर होगा और डार्विन वापिस जाने वाली दो उड़ानें भी प्रभावित होंगी। ऑस्ट्रेलिया के पहले अमेरिका, चीन, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, ओमान, न्यूजीलैंड समेत दुनियाभर के कई देशों ने भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फ्लाइट्स पर बैन लगाया है।

यह भी पढ़ेंः-अवसाद और तनाव से बचाने के लिए मनोवैज्ञानिक दे रहे परामर्श, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,23,144 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2771 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे 2,51,827 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में अबतक कोरोना के कुल 1,76,36,307 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीमारी से अबतक 1,97,894 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 28,82,204 है। राहत भरी खबर है कि अबतक 1,45,56,209 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।