
सिडनीः ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में लगातार तीन शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। ख्वाजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक लगाया। यह एससीजी में उनका 13वां और लगातार तीसरा शतक पूरा किया। ख्वाजा ने पिछले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था और अब आज सिडनी में शतक लगाया।
ये भी पढ़ें..Asia Cup 2023: सितम्बर में होगा एशिया कप का आयोजन, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
ख्वाजा के अलावा ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी वैली हैमंड और डग वाल्टर्स व भारत के महान वीवीएस लक्ष्मण ने यह उपलब्धि हासिल की है। ख्वाजा ने एशेज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अपनी वापसी से पहले लगभग ढाई साल तक अपने देश के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला था और हाल ही में 2022 के लिए उन्हें आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया गया था।
36 वर्षीय ने पिछले साल खेले गए 11 मैचों में 67.50 की औसत से 1080 रन बनाए और प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए रबाडा और इंग्लैंड की जोड़ी बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के साथ नामित हुए थे। मैच की बात करें तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 475 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 195 रन बनाकर नाबाद हैं। ख्वाजा के अलावा स्मिथ ने 104 और ट्रेविस हेड ने 70 रन बनाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)