उत्तर प्रदेश फीचर्ड टॉप न्यूज़

यूपीः आग ने मचाया कोहराम, खेत में खड़ी तीन सौ बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक

khadi-fasal-me-lagi-aag

औरैयाः यूपी के औरैया जिले में आग ने जमकर कोहराम मचाया। फफूंद थाना क्षेत्र के आधासी गांव के पास खेतों में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख गांव वाले इसे बुझाने के लिए दौड़े और प्रशासन को सूचना दी। इस बीच तेज हवा के कारण आग बढ़ती चली गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस आगजनी में करीब तीन सौ बीघा गेहूं की फसल के साथ एक टैक्टर व दो बाइकें भी जल कर राख हो गई। घटना स्थल का निरीक्षण करने को पहुंचे आला अधिकारियों ने पीड़ित किसानों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें..IPL 2022 : एकतरफा मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को नौ विकेट से रौंदा, वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी

बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव अधासी के पास से जुआ गांव को जाने वाले रास्ते पर स्थिति देवेंद्र मिश्रा के खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल में बुधवार को अचानक आग लग गयी। तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी और आसपास के खेतों को भी अपनी जद में ले लिया। इस आगजनी में तीन सौ बीघा गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान संजय अग्निहोत्री अपना ट्रेक्टर खेत पर लेकर पहुंचे कि आग के आगे फसल की जुताई कर दें ताकि आग आगे न बढ़ सके। लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही और ट्रैक्टर भी जल गया।

सूचना पर पुलिस तो मौके पर पहुंची लेकिन फायर बिग्रेड की दो गाड़ी एक घंटे देर से पहुंची। घटना के बाद मौके पर पहुंचे औरैया सदर विधायक गुडिया कठेरिया, डीएम व एसपी ने मौका मुआयना कर पीड़ित किसानों की हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)