उत्तर प्रदेश क्राइम

एक तरफा प्रेम प्रसंग में सिरफिरे मौसेरे भाई ने युवती को मारी गोली, गिरफ्तार

05dl_m_219_05122021_1

औरैयाः यूपी के औरैया जिले में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचदेवरा में अपनी बहन की यहां शादी में शामिल होने आई एक युवती को मौसेरे भाई ने एक तरफा प्रेम प्रसंग में गोली मार दी। उसका नजदीक के अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीती रात अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें..टमाटर की कीमतों में भारी उछाल, 100 के पार पहुंचे दाम

मिली जानकारी के मुताबिक अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचदेवरा में अपनी बहन के यहां शादी में आई सरिता मौसरे भाई सौरभ ने एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते रविवार को सिर में गोली मारकर घायल कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल व क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कोतवाली अजीतमल और एसओजी टीम को लगाया गया था।

एक सप्ताह पहले दिया था वारदात को अंजाम

बीती रात्रि एक सूचना पर एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस ने वांछित अभियुक्त सौरभ नहर पुल से असलहा समेत गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह युवती से प्रेम करता था। वह शादी करके भागने का दबाव बना रहा था। मगर युवती ने मना कर दिया, जिससे उसने उसे गोली मार दी थी। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)