उत्तर प्रदेश क्राइम

दारोगा का बिल्डर को धमकाने का ऑडियो वायरल, पुलिस कमिश्नर ने किया लाइन हाजिर

audio

लखनऊः राजधानी के आशियाना थाना में तैनात दारोगा सदरुद्दीन खान का एक बिल्डर को धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने तत्काल उसे लाइन हाजिर कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गये हैं।

आरोप है कि सुरेंद्र नगर में रहने वाली प्रियंका यादव ने बीती 13 फरवरी को बिल्डर बीएम तिवारी के खिलाफ फ्लैट देने के नाम पर 8.73 लाख रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया था। बीएम तिवारी ने ओलार्स इंफ्रा वेंचर एलएलपी के नाम रजिस्टर्ड कम्पनी खोल रखी है। कम्पनी मालिक के खिलाफ दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रहे दारोगा सदरुद्दीन खान पर आरोप है कि उन्होंने बिल्डर बीएम तिवारी को बुलाया था, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं पहुंच सके। इसके बाद दारोगा ने उनको फोन कर धमकाने लगे।

यह भी पढ़ेंःअभिनेत्री निक्की तंबोली भी हुईं कोरोना पाॅजिटिव, घर पर किया क्वारंटाइन

बिल्डर ने दरोगा द्वारा दी जा रही धमकी को रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करवा दिया। इस ऑडियो में दारोगा कह रहे हैं कि इस मुकदमे में वह उसकी खाल उधेड़ देंगे और जेसीबी से उसका मकान भी गिरवा देंगे। वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस कमिश्नर ने दारोगा सदरुद्दीन खान को लाइन हाजिर कर मामले के जांच का आदेश भी जारी कर दिया है।