ऑटो

ऑडी की कार खरीदना अब होगा और महंगा, कंपनी ने किया ये ऐलान

blog_image_662a2cae937f9

नई दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी तुरंत लागू नहीं की जा रही है और ऑडी कारों की बढ़ी हुई कीमत 1 जून 2024 से ग्राहकों को वहन करनी होगी। कंपनी का कहना है कि ऑडी कारों की इनपुट लागत लगातार बढ़ रही है, इसलिए 1 जून से पूर्व- विभिन्न मॉडलों की शोरूम कीमत 2 फीसदी तक बढ़ जाएगी।

भारत प्रमुख ने दी जानकारी

जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता ऑडी ने कार की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए एक जून से भारत में अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी के भारत प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा कि 1 जून से मूल्य वृद्धि का उद्देश्य ग्राहकों पर प्रभाव को कम करते हुए वाहन निर्माता और उसके डीलरों के लिए सतत विकास सुनिश्चित करना है। कच्चे माल की बढ़ती लागत हमें कीमतें दो फीसदी तक बढ़ाने पर मजबूर कर रही है। ढिल्लों ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऑडी इंडिया की खुदरा बिक्री 33 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 7,027 इकाई रही।

यह भी पढ़ेंः-रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि, मुर्गियों से संबंधित उत्पादों की बिक्री पर रोक

यहां यह बताना जरूरी है कि ऑडी इंडिया ने वित्त वर्ष 23-24 में 33 प्रतिशत की कुल वृद्धि दर्ज करते हुए 7027 इकाइयां बेची थीं। वहीं, इसके प्री-ओन्ड कार बिजनेस 'ऑडी एप्रूव्ड: प्लस' में भी पिछले वित्तीय वर्ष में 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)