प्रदेश मध्य प्रदेश

जिला अस्पताल में अटेंडर ने मारा महिला गार्ड को थप्पड़, नाराज कर्मचारियों ने उठाया ये कदम

Capture-12

गुना: जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में सोमवार सुबह एक अटेंडर द्वारा महिला गार्ड को थप्पड़ मारने के बाद जमकर हंगाम हुआ। मारपीट से गुस्साए सफाईकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने काम बंद कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद स्थिति नियंत्रण में आई।

गुना जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में जा रहे एक अटेंडर को सोमवार सुबह एक महिला गार्ड ने रोक दिया। इस पर अटेंडर ने महिला को थप्पड़ मार दिया। उसकी मां ने भी महिला गार्ड से मारपीट की। इसके बाद बवाल मच गया। बचाव में सफाईकर्मियों महिलाएं भी आ गईं। उन्होंने घूंघट की आड़ में अटेंडर और उसकी मां के साथ मारपीट की। विवाद बढ़ने पर जिला अस्पताल में सफाईकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने काम बंद कर दिया। सभी लोग जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर बैठ गए। उनकी मांग है कि जब तक मारपीट करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक काम नहीं करेंगे। दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है। फिलहाल किसी भी पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः-बंद के दौरान बंगाल में कई जगहों पर रेल और सड़क अवरोध, प्रशासन अलर्ट

महिला गार्ड रिहाना खान का कहना है कि सोमवार सुबह मेटरनिटी वार्ड में सफाई चल रही थी। इस दौरान वार्ड में भर्ती एक महिला का पति जितेंद्रसिंह अंदर जाने लगा। सफाई की बात कहकर उसे रोका तो वह बदतमीजी करने लगा। अंदर जाने की जिद करने लगा। उसने झूमाझटकी कर दी, तभी उस व्यक्ति की मां भी आ गई। युवक ने मुझे थप्पड़ मारा और उसकी मां ने छाते से मारा। वहीं, जिस युवक पर मारपीट के आरोप लगे हैं, उसका कहना है कि सफाईकर्मी महिलाओं ने उसके व परिवार के साथ बदतमीजी की। वह वीडियो बनाने लगा तो उसका मोबाइल फोन छीन लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)