मेरठ: यूपी में पत्रकारों पर लगातार हमलों की मामले सामने आ रहे हैं। मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में एक पत्रकार और उनके परिवार पर बुधवार देर रात कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में पत्रकार का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
एक समाचार पत्र के पत्रकार नवीन सिंह अपने परिवार के साथ जागृति विहार में रहते हैं। नवीन ने बताया कि बुधवार की रात को उनके पास एक बसपा नेता रवि राज का फोन आया और मिलने के लिए घर के बाहर बुलाया। घर से बाहर निकलते ही उसने अपने दो साथियों के साथ मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। पत्रकार को बचाने आए बड़े भाई अविनाश सिंह पर भी आरोपितों ने हमला कर दिया। इस हमले में अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें- संजय राउत की सलाह, देश को मजबूत विपक्ष की जरूरत पार्टी संभालें राहुलनवीन ने आरोपितों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित रवि राज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपित प्रिंस यादव व अंशु यादव फरार हैं। नवीन का कहना है कि मोहल्ले में दबंगई दिखाने के लिए उन पर हमला किया गया। अंशु और प्रिंस एक हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं। एसपी सिटी डाॅ. अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।