फीचर्ड क्राइम दुनिया

फ्रांसीसी दूतावास के पास हमला, बंदूकधारी ने 3 पुलिसकर्मियों समेत चार को मारी गोली

attack-in-french

नई दिल्लीः तंजानिया के दार एस सलाम में फ्रांसीसी दूतावास के पास बंदूकधारी ने बुधवार को हमला कर दिया । इस मामले में तीन पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई है। पुलिस महानिरीक्षक साइमन सिरो ने बताया कि हथियारबंद व्यक्ति एक विदेशी था, वह सोमालिया का था। अमेरिकी दूतावास ने सुरक्षा के मद्देनजर नागरिकों को क्षेत्र से बचने की चेतावनी दी है। राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन द्वारा शहर के एक अन्य हिस्से में सुरक्षा अधिकारियों को संबोधित करने के तुरंत बाद संघर्ष हुआ।

ये भी पढ़ें..रूस ने अफगानिस्तान के पड़ोस में तैनात किए टैंक, पुतिन ने इमरान को किया फोन

राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने कहा कि हमलावर के पास एक राइफल था और उसकी भी जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों और निजी सुरक्षा कंपनी के एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई है। राष्ट्रपति ने इस हमले में मरने वाले सभी पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी संवदेना जाहिर की है। इस हमले को लेकर कुछ वीडियो भी जारी किये गये हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक हमलावर फ्रेंच एंबेसी की गेट के बाहर खड़ा है। इस दौरान गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है। हालांकि, अभी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)