अवर्गीकृत

Hazaribagh: पूरा एटीएम मशीन चोरों ने उखाड़ा, बाहर खड़ी गाड़ी भी ले उड़े

Hazaribagh: Thieves uprooted the entire ATM machine, also took away the car parked outside
रांची: झारखंड में हजारीबाग जिले (Hazaribagh) के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत में अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक का एक एटीएम उखाड़ लिया। वे एटीएम के पास खड़ी एक पिकअप गाड़ी भी ले गए। घटना बुधवार रात की है। इसकी जानकारी मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एटीएम में कितना कैश था, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। यह एटीएम बरसोत चौक के पास जीटी रोड किनारे स्थित था। इसे मनोज कुमार उर्फ ​​मणिलाल के घर में लगाया गया था। चोरी गई गाड़ी भी उसी की है। गुरुवार सुबह जब वह उठे तो उन्हें अपना वाहन गायब मिला, साथ ही एटीएम का शटर भी टूटा हुआ था। मनोज ने इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय मुखिया मोतीलाल चौधरी और बरही थाना को दी। ये भी पढ़ें..Subhash Munda: सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, आज रांची बंद सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये. मामले की जांच के लिए एसडीओ पूनम कुजूर और एसडीपीओ नजीर अख्तर भी पहुंचे। अपराधियों ने एटीएम कक्ष के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पर केमिकल रंग छिड़क कर उसे बंद कर दिया था। पुलिस ने घटना की सूचना एटीएम की संबंधित एजेंसी को दे दी है। बता दें कि पिछले दो साल में झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग (Hazaribagh), पलामू, चतरा, धनबाद और रांची में एटीएम उखाड़ने की करीब एक दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)