मुंबईः इस साल जनवरी में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से शादी के बंधन में बंधने के बाद से ही बाॅलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी लाइमलाइट में थी। अभिनेत्री ने अपने पिता सुनील शेट्टी, उनके दोस्तों और परिवार की मौजूदगी के बीच खंडाला में शादी की थी। शादी की तस्वीरों ने सभी का ध्यान खींचा था और वह किसी परी जैसी लग रही थीं। खैर, आज अभिनेत्री ने अपनी शादी की एक और अनदेखी तस्वीर साझा की है और इसमें उनके भाई अहान शेट्टी भी हैं।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अथिया शेट्टी ने एक खूबसूरत तस्वीर साझा की। तस्वीर एक ब्लैक एंड व्हाइट स्नैप है। तस्वीर में अथिया एक दुल्हन के रूप में दिख रही हैं। उनके भाई अहान शेट्टी को उनका हाथ पकड़कर यह सुनिश्चित करते हुए देखा जा सकता है कि उनकी बहन को उनका पूरा समर्थन है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, हमेशा मुझे रास्ता दिखाने वाला। ये भी पढ़ें..Kangana ने Karan Johar को बताया ‘चाचा चौधरी’, बोलीं-अभी तो तुम्हारी... सोशल मीडिया पर अथिया और उनके भाई अहान की यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और यूजर्स भाई-बहन के प्यार को काफी पसंद कर रहे हैं। अथिया शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘हीरो’ से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों अभिनय किया। फिलहाल वह इन दिनों अपने पति केएल राहुल के साथ विवाह करने के बाद क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)View this post on Instagram