मुंबईः बाॅलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने बीते 23 जनवरी को शादी की है। इस फेमस कपल की शादी में बाॅलीवुड और क्रिकेट जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। बताया जा रहा है कि आईपीएल खत्म होने के बाद अब परिवार की तरफ से कपल का ग्रैंड रिसेप्शन होगा। अथिया शेट्टी के डैड सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस पर कपल की ग्रैंड वेडिंग में 100 गेस्ट पहुंचे थे। वहीं अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल को वेडिंग में कई महंगे तोहफे भी मिले।
वहीं अब सोशल मीडिया पर अथिया शेट्टी ने हल्दी फंक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में अथिया शेट्टी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अथिया शेट्टी ने हल्दी फंक्शन के दौरान ग्रे कलर के गोल्डन वर्क का अनारकली सूट पहना हुआ था। वहीं केएल राहुल ने भी मैचिंग कलर का कुर्ता पहना हुआ था। अथिया शेट्टी ने चार अलग-अलग तस्वीरें शेयर की है। इनमें पहली तस्वीर में अथिया और केएल राहुल मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Shehnaaz Gill Birthday: शहनाज को ग्रैंड पैरेंट्स ने दी जन्मदिन की...
वहीं दूसरी तस्वीर में हल्दी में अथिया स्माइल करती हुई काफी क्यूट लग रही हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में अथिया अपने भाई अहान शेट्टी को हल्दी लगाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं अंतिम तस्वीर में कैमरे के सामने पोज देती हुई दिख रही हैं। तस्वीरों के साथ अथिया ने कैप्शन में लिखा ‘सुख’ और सन वाला इमोजी शेयर किया है। वहीं केएल राहुल ने भी सोशल मीडिया पर हल्दी फंक्षन की तस्वीरें शेयर की है। जिसमें कपल बेहद रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)