फीचर्ड पंजाब

अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाले दैनिक 'रिट्रीट सेरेमनी' का समय बदला, जानें वजह

Atari Wagah border

चंडीगढ़ः भारत-पाकिस्तान सीमा की संयुक्त सीमा अटारी-वाघा बॉर्डर ( Atari Wagah border ) पर होने वाले दैनिक रिट्रीट समारोह के समय में बदलाव कर दिया गया है। लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते यह बदलाव किया गया है। इस पर भारत की तरफ से बीएसएफ तथा पाक रेंजरों ने अपनी सहमति दे दी है। बता दें कि अटारी में शाम को आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए महामारी के प्रसार के कारण जनता का प्रवेश सात मार्च, 2020 से निलंबित रहने के बाद पिछले साल 15 सितंबर को बहाल किया गया था।

ये भी पढ़ें..Womens World Cup final 2022: पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को दी बधाई

गौरतलब है कि अटारी-बाघा सीमा ( Atari Wagah border ) पर रोजाना शाम होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं। पाकिस्तान रेंजर तथा बीएसएफ के जवान दोनों तरफ अपने-अपने देशों की सीमा में अपने-अपने झंडों को सलामी देकर उतारते हैं। यह रस्म सूर्य डूबने के दौरान की जाती है। इस अवसर पर दोनों देशों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।

Atari Wagah border

जीरो लाइन पर होने वाले इस दैनिक कार्यक्रम का आयोजन पहले शाम 5.30 बजे किया जाता था लेकिन धूप तेज होने तथा सूर्यास्त के समय में बदलाव के चलते अब इस रस्म को शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। बीएसएफ ने यहां आने वाले लोगों को सूचित किया है कि वह समारोह स्थल पर किसी तरह का सामान लिये बगैर शाम पांच बजे तक पहुंचे, ताकि रिट्रीट सेरेमनी में शामिल होने वाले लोगों को सही स्थान मिल सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)