फीचर्ड मनोरंजन

फिल्मी पर्दे पर अटल का किरदार निभाना चुनौतीपूर्णः पंकज त्रिपाठी

pankaj tripathi
लखनऊ: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवा चुके व ओटीटी सनसनी के नाम से जाने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी आने वाली फिल्म “मैं अटल हूं” के प्रमोशन व फिल्म के एक गीत “हिन्दू तन मन” के लॉन्च के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। राजधानी लखनऊ पहुंचे पंकज त्रिपाठी ने मीडिया से खुलकर बात की और फिल्म से जुड़े किस्सों कहानियों को लोगों के साथ बांटा। फिल्म “मैं अटल हूं” के प्रमोशन व हिन्दू तनमन गीत के लॉचिंग के लिए डायरेक्टर राजीव जाधव व प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली ने राजधानी के आलमबाग स्थित गेटवे मॉल के मूवी मैक्स स्क्रीन को चुना। इस अवसर पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में जाने के बारे में कहा कि रामलला के दर्शन करने जरूर करने जाएंगे। पंकज त्रिपाठी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर बनी फिल्म मैं अटल हूं में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है।

चुनौतीपूर्ण था अटल जी का किरदार निभाना

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अटल जी का किरदार निभाना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान और चुनौती दोनों ही था। शुरू में मुझे डर लग रहा था लेकिन फिल्म से जुड़े अन्य लोगों द्वारा उनका हौसला बनाए रखा गया और फिर उनके बारे में अध्ययन करके इस मुश्किल किरदार को मैंने पर्दे पर निभाया है। उम्मीद है मेरी मेहनत दर्शकों को पसंद आएगी। यह भी पढ़ेंः-राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा- विकसित भारत संकल्प यात्रा से हो रही जनता की भलाई

राजनीतिक करियर पर कही ये मजाकिया बात

पंकज ने कहा कि मंदिर बनना गर्व की बात है, फिल्म में भी राम मंदिर आंदोलन को दर्शाया गया है। अपने राजनीतिक करियर को लेकर उन्होंने पत्रकार से मजाक में कहा कि टिकट दिला दीजिए चुनाव लड़ जाऊं। 19 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म पंकज की यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। सोशल मीडिया में इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही हंगामा मचा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)