फीचर्ड मनोरंजन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक का ऐलान, 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज होगी फिल्म

atal-min

मुंबईः देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को दर्शक जल्द ही बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। जी हां। मंगलवार को मेकर्स ने अटल बिहारी बाजपेयी की जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए-अटल’ का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया है।

फिल्म के इस मोशन पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण की कुछ पंक्तियां भी सुनी जा सकती हैं। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी कह रहे हैं-सत्ता का खेल तो चलेगा, सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी… मगर ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकंतत्र अमर रहना चाहिए। फिल्म ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’ एक पोलिटिकल ड्रामा फिल्म होगी।

ये भी पढ़ें..5 जुलाई को योगी सरकार के 100 दिन होंगे पूरे, सीएम...

इसकी कहानी पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर लिखी गई किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी’ पर आधारित होगी। फिल्म को विनोद भानुशाली और संदीप सिंह प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इस फिल्म को अगले साल ही दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज किया जायेगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…