प्रदेश राजस्थान

Assembly Election 2023: 650 स्कूलों के बच्चों ने माता-पिता को लिखी चिट्ठी, मतदान करने का किया आग्रह

rajasthan election 2023
rajasthan-election-2023 Assembly Election 2023: बीकानेर: राजस्थान में बीकानेर जिले के 650 स्कूलों के एक लाख से अधिक बच्चों ने शनिवार को अपने माता-पिता को 'पाती' लिखी और उनसे 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर चलाए जा रहे 'एक दिन-एक विभाग मतदाता जागरूकता अभियान' के तहत इन विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को कागज पर शब्दों के रूप में व्यक्त किया और अपने अभिभावकों को लोकतंत्र के महायज्ञ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। शनिवार को 'नो बैग डे' के मौके पर स्कूलों में उत्सव जैसा माहौल रहा। जिले के 650 शिक्षण विद्यालयों में एक लाख से अधिक बच्चों ने एक साथ 'पाती' लिखी। कई बच्चों ने मनुहार पत्रिका के माध्यम से अपने अभिभावकों को मतदान केंद्र पर पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस दौरान बच्चों से 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सभी काम छोड़कर मतदान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया। कई पत्रों में मतदान के महत्व को समझाया गया और प्रत्येक वोट के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। यह भी पढ़ेंः-Rajasthan: 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते ED अधिकारी गिरफ्तार शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय स्तर पर लिखे गए इन पत्रों को विद्यालय स्तर पर एकत्रित कर जिला निर्वाचन कार्यालय में रखा जाएगा। बोर्ड ने विभिन्न स्कूलों में इन कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। उधर, स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कई स्कूलों में छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाईं तो कुछ स्कूलों में मतदान करने की सामूहिक शपथ ली। कई इलाकों में छात्रों ने मतदान से जुड़े संदेश लिखी तख्तियां लेकर रैलियां निकालीं। विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति जागरूक करने वाले पोस्टर भी बनाए। जिसमें चित्रों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। मानव शृंखला भी बनायी गयी। इस दौरान वोट, स्वीप और 25 नवंबर जैसी आकृतियां बनाई गईं। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)