देश फीचर्ड

प्रचंड गर्मी से कई छात्र बेहोश होकर गिरे, अधिकारियों ने स्कूल के समय में बदलाव का दिया आदेश

Jharkhand: Jharkhand in the grip of severe heat and heat stroke, increased holidays in schools
assam-heat-students गुवाहाटी: असम में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। इस वजह से स्कूली बच्चों को सुबह की प्रार्थना और कक्षाओं में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में ऐसी दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें छात्र भीषण गर्मी में बेहोश हो गए। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को सभी जिला अधिकारियों को लू की स्थिति से निपटने के लिए स्कूलों का समय कम करने को कहा है। बिश्वनाथ जिले के फखरुद्दीन अली अहमद हाई स्कूल में शनिवार को सुबह की नमाज के दौरान कुछ छात्र बेहोश हो गए। एक जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, छात्रों को बिश्वनाथ घाट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बिश्वनाथ चरियाली अनुमंडल सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। सभी छात्र खतरे से बाहर हैं। गर्मी और उमस से परिजन परेशान हैं। ये भी पढ़ें..ओडिशा ट्रेन हादसा: अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से की इस्तीफे की मांग, बोले हो उच्चस्तरीय जांच मिली जानकारी के मुताबिक तेजपुर के सोनितपुर एक स्कूल में करीब 11 बच्चे शुक्रवार को क्लास रूम में प्रचंड गर्मी की वजह बेहोश हो कर गिर गए। स्थिति उस समय और ज्यादा खराब हो गई जब 7वीं और 8वीं के छात्रों ने असहज महसूस करने की शिकायत स्कूल प्रशासन से की। इस दौरान इनमें से तमाम स्कूल के छात्र दोपहर में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। फिलहाल सभी बच्चों को तेजपुर के एक हॉस्पिटल एडमिट कराया गया है।

शिक्षा मंत्री ने दिए सख्त आदेश

राज्य के शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने कहा कि लू को देखते हुए जिला अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर स्कूलों के समय में बदलाव करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया है कि जरूरत पड़ने पर जिले की स्थिति को देखते हुए स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे तक किया जा सकता है। नागांव जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय कम करने के आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)