
गुवाहाटीः असम के लुमडिंग विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सिबू मिश्रा ने अपने इलाके में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए पानी भरी सड़क पर पिगीबैक की सवारी की। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक जी विवाद में फंस गए। नेटिजन्स ने उन पर 'असंवेदनशील' व्यवहार करने का आरोप लगाया, खासकर ऐसे समय में जब असम में लाखों लोग मानसून-पूर्व बाढ़ से जूझ रहे हैं।
ये भी पढ़ें..‘बेबी डॉल’ कनिका के हाथों में रची मंगेतर के नाम की मेहंदी, आज बनेंगी दुल्हन
वीडियो में देख सकते है कि विधायक सिबू मिश्रा को एक बचावकर्मी द्वारा कंधों पर उठाकर कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित एक नाव पर ले जा रहा है, जो मुश्किल से घुटने तक गहरे पानी में दिखाई दे रही थी। नेटिजन्स ने मिश्रा की यह कहते हुए आलोचना की कि वह अपनी स्थिति का फायदा उठा रहे हैं और बाढ़ से प्रभावित लोगों का मजाक उड़ाते हुए गुल्लक की सवारी कर रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी सत्तारूढ़ दल के विधायक की जमकर खिंचाई की। हालांकि, मिश्रा ने दावा किया कि वह अस्वस्थ थे और कार्यकर्ता स्वेच्छा से उन्हें कंधों पर उठाकर नाव पर ले गए।
बता दें कि असम में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से तबाही मची हुई है। 26 जिलों के चार लाख से अधिक लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। तो वहीं, अब तक बाढ़ के कारण मची तबाही से 09 लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई है। वहीं, बाढ़ से सबसे ज्यादा कछार इलाका प्रभावित हुआ है। यहां बाढ़ ने बुरी तरह से जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 19 और 20 मई के लिए बंद कर दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)