Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में तीसरे दिन ASI का सर्वे शुरू, साफ कराया गया तहखाना
Published at 06 Aug, 2023 Updated at 06 Aug, 2023
Gyanvapi Survey: वाराणसीः इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश और देश की शीर्ष अदालत के मार्गदर्शन में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम का सर्वे रविवार को तीसरे दिन शुरू हो गया है। सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच एएसआई की टीम ज्ञानवापी पहुंची। सर्वेक्षण शुरू करने से पहले, मस्जिद के तहखाने को साफ किया गया और एग्जॉस्ट लगाया गया। मस्जिद की पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास को हटा दिया गया। पूरे ज्ञानवापी भवन को एक बार में देखने के लिए सैटेलाइट के जरिए 3डी इमैजिनेषन तैयार किया गया है। एएसआई टीम दीवारों की 3डी इमेजिंग, मैपिंग और स्क्रीनिंग भी करेगी।
वादी हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने सर्वे में भाग लेने से पहले बताया कि मस्जिद के व्यासजी का तहखाना खोला जाएगा। टीम आज व्यासजी के तहखाने में साक्ष्य जुटाएगी। कल पश्चिमी दीवार का विस्तृत अध्ययन किया गया। पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास को हटा दिया गया। ’बेसमेंट’ को साफ कर दिया गया है और एग्जॉस्ट लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मैंने केंद्रीय गुंबद के नीचे एक खोखले हिस्से की ओर इशारा किया, जिसकी जांच की जा रही है।“ केंद्रीय गुंबद के बगल का एक क्षेत्र, जो कृत्रिम रूप से ढका हुआ है, की ओर भी इशारा किया गया। इसलिए जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें..पीएम मोदी आज करेंगे उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण...
उन्होंने कहा कि कोर्ट ने हमें चार हफ्ते का समय दिया है। काम तेजी से चल रहा है। आने वाले समय में ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार मशीन का उपयोग किया जाएगा। हिंदू पक्ष के वकील अनुपम द्विवेदी के मुताबिक, यह सर्वे पिछले साल एडवोकेट कमिश्नर की ओर से की गई कार्रवाई से बिल्कुल अलग है। पिछले साल किसी भी चीज़ को छूने का अधिकार नहीं था।
रिपोर्ट में वही बताया गया जो आंखों के सामने दिख रहा था। एएसआई की टीम इसे देखने के साथ ही छूकर जांच कर रही है। आवश्यकतानुसार बिना खोदे या नष्ट किये नमूने भी एकत्र किये जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वाराणसी समेत कई जिलों से एएसआई टीम के सदस्य पाली में सर्वे करेंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। दोपहर 2.30 बजे के बाद दूसरी पाली में नये कर्मचारी रहेंगे।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)