Asian Games 2023: चीन के हांगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने आखिरी पूल ए मैच में हांगकांग पर 13-0 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच में भारत के लिए वंदना कटारिया हैट्रिक (2', 16', 48'), दीपिका (4', 54', 58') मोनिका (7'), दीप ग्रेस एक्का (11', 42'), वैष्णवी विट्ठल फाल्के (34'), नवनीत कौर (58') और संगीता कुमारी (27', 55') ने गोल किये।
भारतीय टीम ने की आक्रामक शुरुआत
भारतीय टीम ने खेल की आक्रामक शुरुआत की और पहले क्वार्टर में 4-0 की बढ़त ले ली. मैच के दूसरे ही मिनट में वंदना कटारिया ने शानदार फील्ड गोल कर भारत को बढ़त दिला दी, जिसके बाद दीपिका (4') और मोनिका (7') ने भी एक-एक फील्ड गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। इसके अलावा मैच के 11वें मिनट में भारत की उप कप्तान दीप ग्रेस एक्का ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 4-0 से आगे कर दिया।
ये भी पढ़ें..IND vs NEP: यशस्वी ने दिखाया रौद्र रूप, चौके-छक्कों की बारिश कर खेली रिकॉर्डतोड़ पारी
दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने खेल पर अपना मजबूत नियंत्रण बनाए रखा। 16वें मिनट में वंदना कटारिया ने शानदार फील्ड गोल कर भारत को 5-0 से आगे कर दिया। इसके अलावा 27वें मिनट में संगीता कुमारी ने गोल कर भारत को 6-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक भारतीय टीम 6-0 से आगे थी। भारतीय टीम तीसरे क्वार्टर में भी आक्रामक रही। मैच के 34वें मिनट में वैष्णवी विट्ठल फाल्के और 42वें मिनट में दीप ग्रेस एक्का ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक-एक गोल किया और आखिरी क्वार्टर के अंत तक भारतीय टीम 8-0 से आगे थी।
5 अक्टूबर को होगा सेमीफाइनल मुकाबला
चौथे क्वार्टर में वंदना कटारिया (48'), दीपिका (54', 58'), संगीता कुमारी (55') और नवनीत कौर (58') ने गोल करके भारत की 13-0 से शानदार जीत सुनिश्चित की। इसी के साथ भारतीय टीम पूल चरण में अजेय रही। भारतीय महिला हॉकी टीम अब गुरुवार 5 अक्टूबर को सेमीफाइनल में भिड़ेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)