दुबईः श्रीलंका ने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में भारत को छह विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। भारत को इससे पहले पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया था। हार के साथ ही भारत अब एशिया कप से लगभग बाहर हो चुका है। यह भारत की लगातार दूसरी हार थी और उसे अब एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे नतीजों पर निर्भर रहना होगा। हार के बाद टीम इंडिया पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें..ट्रस के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ पद से हटेंगी गृह सचिव प्रीति पटेल
कप्तान रोहित शर्मा (41 रन में 72) की शानदार आक्रामक पारी ने भारत को 20 ओवरों में चुनौतीपूर्ण 173-8 पर पहुंचा दिया। रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव (29 में से 34) भारत के लिए दूसरे शीर्ष स्कोरर थे।एक प्रतिस्पर्धी कुल का पीछा करते हुए, कुसल मेंडिस (37 में से 57) और पथुम निसानका (37 में से 52) ने श्रीलंका को एक अच्छी शुरूआत दी। निसानका के 11.1 ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने 97 रनों की साझेदारी की।
निसानका के आउट होने के बाद श्रीलंका ने क्लस्टर में विकेट गंवाए और 14.1 ओवर में 110-4 पर पहुंच गए। हालांकि, दासुन शनाका (18 रन पर नाबाद 33) और भानुका राजपक्षे (17 रन पर नाबाद 25) ने श्रीलंका को 19.5 ओवर में जीत दिलाई। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)