खेल फीचर्ड

Asia Cup: एशिया कप में BCCI के रुख पर शाहिद अफरीदी ने दिया बड़ा बयान, कह डाली ये बात

Shahid-Afridi
Shahid-Afridi नई दिल्ली: एशिया कप के 2023 सीजन को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के फैसले पर अपना बयान दिया है। एशिया कप 2023 सितंबर में पाकिस्तान में होना है। हालांकि, एशियाई क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष और BCCI सचिव जय शाह ने पिछले साल स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। साथ ही मांग की है इस आयोजन को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के बहिष्कार की दी थी धमकी उधर, पाकिस्तान ने भारत में अक्टूबर-नवम्बर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप का भी बहिष्कार करने की धमकी दी है। अफरीदी ने कहा, "अगर कोई अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो रहा है तो इस तरह के फैसले लेना आसान नहीं है। उन्हें बहुत सी चीजों को देखना होगा। अगर भारत इतना कड़ा रुख अपना रहा है, तो उन्हें खुद को इतना मजबूत बनाया है, तभी तो इस तरह की बात कर पा रहे हैं। नहीं तो उनकी हिम्मत ही नहीं होती। आखिर में खुद को मजबूत बनाना है और फिर फैसला लेना है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक इस महीने की शुरुआत में बहरीन में हुई थी, जिसमें BCCI सचिव शाह और पीसीबी अध्यक्ष सेठी और एसीसी बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भाग लिया था। इस बैठक में एशिया कप के आयोजन स्थल पर कोई ठोस फैसला नहीं हो सका. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता, क्या भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा? क्या हम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेंगे? लेकिन हमें किसी न किसी बिंदु पर स्टैंड लेने की जरूरत है। ऐसे में आईसीसी की भूमिका अहम हो जाती है, उन्हें आगे आना चाहिए। लेकिन बता दूं कि BCCI के सामने आईसीसी भी कुछ नहीं कर पाएगी तो गलत नहीं होगा। भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत में 2023 एकदिवसीय विश्व कप के लिए पाकिस्तान की धमकी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के बाद अफरीदी की टिप्पणी की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)