Kapil Dev Rahul and Shreyas: एशिया कप 2023 के लिए अब कुछ ही दिन शेष बचे है। वहीं हाल ही में एशिया कल के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, लेकिन चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर अभी तक चर्चाएं हो रही है। दरअसल इन दोनों ने लंबे समय से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वहीं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी कहा कि केएल राहुल चोटिल हैं और वह एशिया कप के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम के चयन पर सवाल उठना लाजमी है।
कपिल देव ने कही दो टूक
इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (
Kapil Dev ) का बड़ा बयान आया है। कपिल देव ने दो टूक कहा कि अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को वर्ल्ड कप के लिए भेजा गया और वे चोटिल हो गए तो क्या होगा? एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि आदर्श रूप से हर खिलाड़ी का परीक्षण होना चाहिए। विश्व कप नजदीक होने के बावजूद आपने अभी तक खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं दिया है? अगर वह विश्व कप के लिए जाता है और घायल हो जाता है तो क्या होगा? इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ेगा। उन्हें यहां कम से कम बल्लेबाजी या गेंदबाजी में लय हासिल करने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें..Chandrayaan-3: चांद पर क्रिकेट खेलेंगे टीम इंडिया 3 स्पिनर… सतह देख इस दिग्गज ने किया मजेदार ट्वीट
कहा फिट नहीं तो टीम में तुरंत बदलाव करो
कपिल देव ने आगे कहा कि सबसे खराब स्थिति तब होगी जब विश्व कप के दौरान खिलाड़ी फिर से घायल हो जाएंगे। ऐसे में उन खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी होगी जो दावेदार थे लेकिन टीम का हिस्सा बनने से चूक गए। इसलिए चोट के बाद वापसी करने वाले खिलाड़ियों को मैच खेलना चाहिए। अगर फिटनेस साबित करने में सफल रहे तो विश्व कप खेल सकते हैं। भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर वे फिट नहीं हैं तो टीम इंडिया को विश्व कप टीम में तुरंत बदलाव करना होगा।
उन्होंने कहा कि आपके पास विश्व कप के लिए टीम बनाने का बेहतरीन मौका है और इसके लिए एशिया कप अच्छा मंच है। इसलिए वह चाहते हैं कि ये खिलाड़ी जाएं और खुद को साबित करें, लेकिन अगर किसी तरह का सवालिया निशान है तो उन्हें आसपास रहने की भी जरूरत नहीं है। अगर आप उन्हें मौका नहीं देंगे तो यह न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि चयनकर्ताओं के साथ भी नाइंसाफी होगी।'
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)