
राहुल ने निभाई धोनी की भूमिका
बता दें कि कुलदीप की इस सफलता के पीछे कहीं न कही केएल राहुल का भी हाथ रहा। राहुल ने अभी तक खेले गए दोनों मैचों में विकेटे के पीछे धोनी की तरह भूमिक निभाई। दरअसल, जब कुलदीप गेंदबाजी कर रहे थे तो केएल राहुल उन्हें गेंदबाजी करने के दौरान सलाह देते हुए नजर आए। केएल राहुल ने कुलदीप के साथ मिलकर 'मास्टर प्लान' बनाया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पस्त कर दिया, खासकर कुलदीप ने सदीरा समरविक्रमा और चैरिथ असलांका को आउट किया, इसमें केएल राहुल का भी हाथ था। राहुल विकेट के पीछे खड़े होकर गेंदबाज कुलदीप को गेंदबाजी से पहले काफी टिप्स दे रहे थे। जिससे कुलदीप यादव को काफी फायदा हुआ। ये भी पढ़ें..IND vs SL: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका 41 रनों से हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में बनाई जगह वहीं राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कुलदीप वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। जब मैं विकेटकीपिंग कर रहा होता हूं तो मुझे उसे गेंदबाजी करते हुए देखने में मजा आता है। वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं वह शानदार है। उसने नई तरकीबें विकसित की हैं और आप देख सकते हैं कि इसका फायदा मिल रहा है। उनकी गति और निष्पादन असाधारण रहा है।आपको बता दें कि ऐसी सतह पर जो स्पिनरों के लिए अधिक अनुकूल थी, श्रीलंकाई युवा डुनिथ वेल्लाघे ने भारतीय बल्लेबाजी सेट-अप को नष्ट कर दिया और अपना पहला पांच विकेट लिया। राहुल ने जोर देकर कहा कि अगली बार जब भारतीय बल्लेबाज उनके खिलाफ उतरेंगे तो वे इस युवा खिलाड़ी पर आक्रमण करने की कोशिश करेंगे।Kuldeep Yadav, India's X factor, scalps a vital wicket! ? Backed by KL Rahul's quick stumping ?#KLRahul #KuldeepYadav #INDvsSL pic.twitter.com/mKFWnjRegY
— OneCricket (@OneCricketApp) September 12, 2023